द फॉलोअप डेस्क
मुंबई के महालक्ष्मी इलाके से एक बड़ा मामला सामने आया है। इसमें दो लोगों ने बंदूक और चाकू दिखाकर एक ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अपराधियों ने दुकान से करीब 1.91 करोड़ रुपये के सोना-चांदी व गहने लूटे हैं। घटना अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत सात रास्ता इलाके की है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को 2 अपराधी दुकान में घुसे, उन्होंने मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया। फिर उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी करके फरार हो गए।
इस संबंध में अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 5-6 टीमों का गठन किया गया है। साथ ही पुलिस ने कहा है कि दुकान के मालिक भवरलाल धरमचंद जैन द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया।पुलिस द्वारा बताया गया कि लुटेरों के भागने के बाद दुकान पर आये एक ग्राहक ने जैन और उनके कर्मचारी को बंधा हुआ पाया। इसके बाद जौहरी ने मामले की सूचना अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दी। इस घटना में भारतीय दंड संहिता की डकैती और घर में अतिक्रमण की धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
इसके अलावा पुलिस ने शक जाहिर किया है कि लुटेरों ने स्टोर और उसके कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की थी। इससे उन्हें डकैती करने के लिए सही समय चुनने में मदद मिली। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस संभावना पर भी गौर किया जा रहा है कि संदिग्धों को स्टोर में काम करने वाले या इसके संचालन में शामिल किसी व्यक्ति से पहले ही जानकारी हो सकती है।